अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सीएम धामी ने आदि कैलाश पर किया योग

पिथौरागढ़। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्री आदि कैलाश में योग कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। पार्वती कुंड में देवाधिदेव महादेव और मां पार्वती की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि पार्वती कुंड से आदि कैलाश के दर्शन मन-मस्तिष्क को शांति एवं असीम आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करने वाले हैं। सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि प्रतिदिन योग करना चाहिए। योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है। सीएम ने ग्रामीणों, सेना और आईटीबीपी के जवानों के साथ योग किया। इस मौके पर केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा और जिलाधिकारी रीना जोशी मौजूद रहे। सीएम ने बताया कि आदि कैलाश में पीएम मोदी के दर्शन करने के बाद बड़ी संख्या में यहां पर भक्त पहुंच रहे हैं। भविष्य में यहां और अधिक सुविधायें बढ़ाई जाएंगी। इसके बाद सीएम पुष्कर धामी अपने पैतृक गांव हडखोला पहुंचे। वहां पर मंदिर में पूजा अर्चना करने के साथ ही ग्रामीण के साथ मुलाकात की।

Related posts