हरिद्वार: डी0जी0 एन0सी0सी0 के निर्देशानुसार 31 यू0के0 बटालियान एन0सी0सी0 द्वारा भल्ला इण्टर कालेज 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले एन0सी0सी0 कैम्प का शुभारम्भ किया गया।
जिसमें गुरुकुल समविश्वविद्यालय सहित देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार, पी0बी0 म्यूनिसिपल इण्टर, आनन्दमयी सेवासदन इण्टर कालेज, डा0 हरिराम आर्य इण्टर कालेज के एन0सी0सी0 कैडेट भाग ले रहे है।
कैम्प का उद्घाटन 31 यूके0 बटालियन एन0सी0सी0 बटालियान के कमांडिंग आफिसर कर्नल पी0के0 भट्ट द्वारा किया गया। कैम्प में प्रतिभाग करने वाले महिला व पुरूष वर्ग के प्रतिभागी कैडिटों को अनुशासन के साथ-साथ मेप रिडिंग, ड्रिल सिग्नल, फील्ड क्राष्ट, बैलट क्राष्ट का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
ट्रेनिग के दौरान कैडिटों का पी0आइ्र0 स्टाफ, ए0एन0ओ0 द्वारा विभिन्न क्षेत्रों की ट्रेनिंग दी जाएगी। विश्वविद्यालय के एन0सी0सी0 इंचार्ज डा0 राकेश भूटियानी ने बताया कि ‘बी’ वर्ग के कैडिट्स को तीन दिन व ‘सी’ वर्ग के कैडिट्स को पांच दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कैम्प को सुचारू रूप से संचालित करने में कैप्टन ओ0पी0 गोनियाल, मेजर विनिता कुर्ल, मेजर सरिता परिहार, कैप्टन राकेश भूटियानी, केयर टेकर पवन राजोरिया, सुबेदार मेजर दिलबहादुर थापा, सुबेदार ढक बहादुर गुरूंग, सुबेदार मुकेश चन्द, ट्रेनिंग जे0सी0ओ0 सुबेदार रामबहादुर, सुबेदार अर्जुन थापा, नायब सुबेदार गुप्ता, बहादुर थापा, ना0सुबेदार गोविन्द सिंह द्वारा कैडिट्स को ट्रेनिंग दी जा रही है। पांच दिनों तक चलने वाले इस एन0सी0सी0 कैम्प में एन0सी0सी0 के छात्रों को विभिन्न प्रशिक्षण दिए जायेंगे।