देहरादून। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में बुधवार को विभिन्न संगठनों ने गांधी पार्क से आक्रोश रैली निकाली। राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने आक्रोश रैली का आह्वान किया था। रैली में पूर्व सैनिक संगठन,सामाजिक संगठनों के साथ ही भाजपा और आरएसएस ने भी आक्रोश रैली में भाग लिया। इस दौरान देहरादून में बाजार बंद का मिलाजुला असर देखने को मिला। अधिकांश मेडिकल स्टोर की दुकान पेट्रोल पंप बंद रहे, जिससे लोगों को भारी परेशानी हुई। व्यापारी संगठनों ने 12 बजे तक दुकानें बंद रखने का फैसला लिया था। आक्रोश रैली में राष्ट्रीय व्यापार मंडल ने सभी व्यापारियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर हिंदुत्व की शक्ति को प्रदर्शित कर एकता का संदेश देने का आह्वान किया था। इससे पहले सभी प्रदर्शनकारी गांधी पार्क में इकट्ठा हुए। व्यापारियों ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है और मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है। ऐसे में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को हिंदुओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। आक्रोश रैली के दौरान जगह-जगह यातायात बाधित रहा। जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। प्रदर्शनकारियांे ने शांति मार्च निकालते हुए पलटन बाजार से होते हुए कचहरी में डीएम को ज्ञापन सौंपा।
Related posts
-
मोरी ब्लॉक के खरसाड़ी गांव में आयोजित 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 40 युवक व युवतियां ले रहे भाग
उत्तरकाशी : पर्यटन विभाग के तत्वावधान में मोरी ब्लॉक के खरसाड़ी गांव में 10 दिवसीय एडवेंचर... -
31 सीटर बस में 51 यात्री सवार, चालक भी नशे में मिला…
भीषण सड़क हादसों तथा जागरूकता संबंधी तमाम कोशिशों के बाद भी वाहन चालक लापरवाह बने हैं।... -
उद्धव जी, कुबेर जी तथा आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी पांडुकेश्वर मंदिर पहुंची…
चमोली : भू-बैकुंठ बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवम्बर रात्रि को शीतकाल के लिए बंद कर...