विकासनगर चकराता मार्ग पर यातायात शुरू

देहरादून। जनपद के विकासनगर-कालसी चकराता मार्ग भारी बारिश से जगह-जगह बाधित हो गया था। मार्ग बाधित होने से रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी। वहीं लोक निर्माण विभाग ने मार्ग को दुरुस्त कर लिया है। जिसके बाद मार्ग पर फंसे लोग अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। उत्तराखंड में भारी बारिश से विकासनगर-कालसी चकराता मोटर मार्ग जगह-जगह बाधित हो रहा है। कालसी चकराता मोटर मार्ग पर ककाडी खड्ड और जजरेड की पहाड़ी से भारी मलबा और पत्थर गिरने से बंद हो गया था। लगातार बारिश होने के कारण मार्ग को दुरुस्त करने में परेशानी आ रही थी। पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन के चलते डोजर जोन बन गया हैं। मलबा हटाने के लिए दो जेसीबी मशीनें ककाडी खड्ड और एक जेसीबी में जजरेड में लगाई गई थी। इस दौरान मोटर मार्ग पर दोनों ओर छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थी।  यात्री मार्ग खुलने का इंतजार करते दिखाई दे रहे थे।लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी मशीन से मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया है। जिसके बाद आवाजाही शुरू हो गयी है।

Related posts