टिहरी। मुनिकीरेती थाना क्षेत्रांतर्गत ढालवाला में एक नामी कंपनी के नाम से डुप्लीकेट रूफिंग शीट्स बेचने का गोदाम पकड़ा गया है। पुलिस ने कंपनी के अधिकारी कि तहरीर पर गोदाम के मालिक राजेश अग्रवाल के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही गोदाम से नामी कंपनी की नकली 359 रूफिंग शीट्स भी बरामद की है।
इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि महाराष्ट्र विरार निवासी रवि दुखहरण पांडे जिंदल इंडिया लिमिटेड कंपनी के अधिकारी है। जो आज मुनिकीरेती थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी कंपनी के नाम से ढालवाला स्थित सजु स्टील नाम के गोदाम में डुप्लीकेट रूफिंग शीट्स व अन्य सामान बेचा जा रहा है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने कंपनी के अधिकारियों के साथ मिलकर गोदाम पर छापेमारी की। इस दौरान कंपनी के अधिकारियों ने जांच में पाया कि गोदाम के अंदर कंपनी के नाम की नकली रूफिंग शीट्स डुप्लीकेसी कर बेचने के लिए रखी गई है। जिससे कंपनी का नाम और छवि बाजार में खराब हो रही है। सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है। गोदाम से 359 नकली रूफिंग शीट्स बरामद होने पर कंपनी के अधिकारी रवि दुखहरण पांडे ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले में रूफिंग शीट्स कब्जे में लेकर गोदाम के मालिक राजेश अग्रवाल के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।