देहरादून। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टिहरी लोकसभा सीट की सात विधानसभा सीट (राजपुर, चकराता, विकासनगर, कैंट, रायपुर, सहसपुर और मसूरी) और हरिद्वार लोकसभा सीट की तीन विधानसभा सीट (धर्मपुर, डोईवाला और ऋषिकेश) की मतगणना होनी है। जिसकी तैयारियों में जिला प्रशासन जुटा है। इसी क्रम में 4 जून को होने वाले काउंटिंग को लेकर सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रिहर्सल किया गया। इस दौरान तमाम व्यवस्थाओं को जांचा गया। इसके साथ ही काउंटिंग के मद्देनजर सभी कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दी गई। इसके साथ ही काउंटिंग को लेकर चार ऑब्जर्वर भी देहरादून पहुंच गए, जिन्होंने खुद भी काउंटिंग सेंटर का निरीक्षण किया। देहरादून जिलाधिकारी एवं टिहरी लोकसभा सीट की रिटर्निंग ऑफिसर सोनिका ने बताया कि स्टेडियम में ही स्ट्रांग रूम बनाया गया था और यहीं पर काउंटिंग की जाएगी। स्टेडियम में 10 विधानसभा सीटों के ईवीएम के मतों की गणना और टिहरी लोकसभा की कुल पोस्टल बैलेट के मतों की गणना की जाएगी। इसके लिए कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। साथ ही वो खुद और सभी एआरओ निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देख रहे है। उन्होंने बताया कि सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की मतगणना शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही सुबह 8.30 बजे से ईवीएम से मतों की गणना शुरू हो जाएगी। स्टेडियम में ईवीएम के लिए 14 टेबल रखी गई है। साथ ही पोस्टल बैलेट और डाक मतपत्र की गिनती के लिए 40-40 टेबल लगाए गई है। इसके अलावा 10 विधानसभा सीटों के लिए 4 ऑब्जर्वर बनाए गए हैं। इसके अलावा 550 से अधिक काउंटिंग अधिकारी तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही अन्य विभागों के लोगों की भी ड्यूटी लगाई गई है।
Related posts
-
31 सीटर बस में 51 यात्री सवार, चालक भी नशे में मिला…
भीषण सड़क हादसों तथा जागरूकता संबंधी तमाम कोशिशों के बाद भी वाहन चालक लापरवाह बने हैं।... -
उद्धव जी, कुबेर जी तथा आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी पांडुकेश्वर मंदिर पहुंची…
चमोली : भू-बैकुंठ बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवम्बर रात्रि को शीतकाल के लिए बंद कर... -
डीएम का सख्त एक्शन, कंपनियों को हटाया, 47 वार्डो में कूड़ा उठान के लिए निविदा आमंत्रित…
देहरादून: शहर में कूड़ा उठान की लचर व्यवस्था पर प्रदर्शन में सुधार के लिए दी गई...