मकान के ऊपर गिरी चट्टान, एक मजदूर की मौत

चमोली। सोमवार देर रात बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मारवाड़ी पुल के पास   भारी बारिश के चलते मजदूरों के मकान के ऊपर चट्टान टूट गयी। इस हादसे में एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक अन्य घायल हो गया।  मौके पर पहंुची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार मारवाड़ी के पास नेपाली मूल के कुछ लोग रहते थे। इनके आवासीय मकान के ऊपर देर रात अचानक पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूट कर गिर गया। पहाड़ी के मलबे में दो मजदूर दब गये। इसकी सूचना पुलिस और एसडीआरएफ को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर दोनों व्यक्तियों को मलबे से बाहर निकाला। तब एक व्यक्ति की मलबे में दबने से मौके पर ही मौत हो गई थी। दूसरे व्यक्ति को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ भेजा गया, यहां उसका इलाज चल रहा है। मृतक मजदूर का नाम एम बहादुर निवासी नेपाल बताया जा रहा है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Related posts