ऋषिकेश। आईडीपीएल थाना पुलिस ने लेबर कॉलोनी तिराहे से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 12 पेटी अवैध शराब बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि तस्कर शराब को कार से ले जा रहा था। बहरहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि आईडीपीएल पुलिस स्टेशन प्रभारी ज्योति प्रसाद उनियाल को मुखबिर ने सूचना दी थी कि एक युवक कार से शराब तस्करी कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने लेबर कॉलोनी किराए पर वाहनों की तलाशी शुरू की। इस दौरान संबंधित कार को पुलिस ने तलाशी के लिए रोका, तभी कार से 12 पेटी अवैध शराब बरामद हुई। वहीं, जब कार चालक से पूछताछ की गई, तो कार चालक कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार कार चालक की पहचान अंकित जोशी निवासी बापू ऋषिकेश के रूप में हुई है। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि शराब कहां से लाई जा रही थी और कहां सप्लाई की जानी थी, इस संबंध में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। फिलहाल अंकित के खिलाफ शराब तस्करी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि तस्करी में इस्तेमाल कार को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
Related posts
-
स्पा सेंटरो में ताबड़तोड़ छापेमारी, 70 हजार रूपये के किये चालान
टिहरी। स्पा सेंटरो की लगातार मिल रही शिकायतो के मद्देनजर पुलिस ने तपोवन क्षेत्र में 22... -
डिजिटल हाउस अरेस्ट स्कैमः करोड़ो की धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार
देहरादून। डिजिटल हाउस अरेस्ट स्कैम के माध्यम से करोड़ो की धोखाधड़ी करने वाले एक शातिर को... -
सेप्टिक टैंक में गिरा छह साल का बच्चा, मौत
देहरादून। मंगलवार की दोपहर सेलाकुई थाना क्षेत्र की शिवनगर बस्ती में एक छह साल का बच्चा...