देर रात झरने में डूबे दो युवक, एक शव बरामद, दूसरे की तलाश जारी

पौड़ी।  देर रात दो युवक कोट ब्लॉक के गेठीछेड़ा झरने में डूब गए। किसी ने युवकों के डूबने से की सूचना फायर स्टेशन को दी। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।  इस दौरान एसडीआरएफ की मदद से एक युवक को बाहर निकाल लिया गया। जिसको घटनास्थल पर मौजूद डॉक्टरो की टीम ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरे युवक की काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। मंगलवार को फिर से युवक की तलाश की जा रही है।

सेप्टिक टैंक में गिरा छह साल का बच्चा, मौत

देहरादून। मंगलवार की दोपहर सेलाकुई थाना क्षेत्र की शिवनगर बस्ती में एक छह साल का बच्चा खेलते हुए बिल्डिंग के सेप्टिक टैंक में गिर गया। टैंक की सफाई करने वाले कर्मचारियों ने बच्चे को बाहर निकाला। बच्चे को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, शिवनगर बस्ती निवासी एक महिला घरों में सफाई का कार्य करती है। मंगलवार दोपहर महिला अपने छह साल के बच्चे को लेकर एक बिल्डिंग में सफाई का काम करने आई थी।…

हवलदार संतोष कुमार का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

पिथौरागढ़।  लद्दाख के सियाचिन में जान गंवाने वाले हवलदार संतोष कुमार का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हो गया है। उनके बेटे आशीष ने चिता को मुखाग्नि दी। इससे पहले पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही। हर कोई परिवार को ढांढस बंधाने में कोशिश करता रहा, लेकिन उनकी पत्नी, बेटी और बेटा बिलखते रहे। बता दें कि पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग के चौनाला बडेत निवासी हवलदार संतोष कुमार आगरी पुत्र मदन राम आगरी (उम्र 41 वर्ष) का 5 दिन पहले लद्दाख के सियाचिन में…

बुधवार  से फिर शुरू होगी केदारनाथ यात्रा, सीएम धामी का ऐलान

देहरादून। 31 जुलाई 2024 की रात केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड हुआ था। लैंडस्लाइड एक स्थान पर नहीं, ब्लकि पूरे यात्रा मार्ग पर कई जगह पर हुआ। कई स्थानों पर 100 मीटर रास्ता वॉश आउट हो गया था। कई तीर्थयात्री केदारनाथ धाम और यात्रा मार्ग पर फंस गए थे। तब से लगातार 6 दिन से यात्रियों का रेस्क्यू जारी है। सरकार रेस्क्यू के लिए 5 हेलीकॉप्टर, एमआई-17 और चिनूक की मदद ले रही है। लिहाजा, आपदा से अब तक केदारनाथ यात्रा पर रोक लगा दी…

समाज में गुलदस्ते की तरह मिलजुल कर रहना चाहिएः रावत

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सभी जाति एवं वर्ग के लोगों को समाज में एक गुलदस्ते की भांति मिल जुलकर रहना चाहिए। मंगलवार को यहां भारुवाला ग्रांट वार्ड 79 मे सेंट मैरिज चर्च के प्रांगण में विलियम के सेवानिवृती समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, विशिष्ट अतिथि लालचंद शर्मा व पीयूष गौड़ उपस्थित रहे। इस अवसर पर हरीश रावत ने विलियम को बधाई देते हुए कहा कि सभी जाति एवं वर्ग के लोगों को समाज में एक गुलदस्ते…

केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान खाक

हरिद्वार। इंडस्ट्रियल एरिया में बड़ा अग्निकाण्ड हुआ है, यहां एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग जाने से अपराध अपनी फैल गई। गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और स्थिति भयावह हो गयी। इस दौरान आनन-फानन में अग्निकाण्ड की सूचना दमकल विभाग को दी गयी। आग की खबर से दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आग इतनी भयंकर लगी कि दमकल विभाग को खासी मशक्कत करनी पड़ी। हरिद्वार के मुख्य अग्निशमन अधिकारी अभिनव त्यागी ने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया के फोर्स स्पेशलिस्ट केमिकल फैक्ट्री…

मुख्यमंत्री ने राहत व बचाव कार्य की समीक्षा कर दिये निर्देश

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रूद्रप्रयाग में अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में राहत व बचाव कार्य की समीक्षा कर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये। मंगलवार को यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनपद रुद्रप्रयाग में अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में जन जीवन सामान्य बनाने के लिए पुननिर्माण कार्यों की अधिकारियों से जानकारी ले रहे हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे। गौरतलब हो कि 31 जुलाई को केदारनाथ में बादल फटने व…