रक्षा पेंशनरों के लिए स्पर्श पेंशन से संबंधित समस्या निवारण संपर्क कार्यक्रम तथा फेस ओथेनटिकेशन तकनीक (FAT) जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

राजपुर रोड, देहरादून स्थित रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (वायु सेना) कार्यालय में 26 नवंबर 2024 को रक्षा मंत्रालय से सेवानिवृत पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनरों के लिए स्पर्श पेंशन से संबंधित समस्या निवारण संपर्क अभियान तथा फेस ओथेनटिकेशन तकनीक (FAT) जागरूकता कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस विशेष अभियान के तहत रक्षा पेंशनरों को जीवन प्रमाणन, मृत्यु विवरण और पारिवारिक पेंशन से संबंधित ब्यौरा, पैन नंबर, आधार कार्ड नंबर तथा मोबाइल नंबर स्पर्श पोर्टल पर दर्ज/अपडेट करने के संबंध में जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान पेंशनरों के पीपीओ में विसंगति का निस्तारण भी किया गया। शिविर में फेस ओथेनटिकेशन तकनीक (FAT) के इस्तेमाल के बारे में भी जागरूक किया गया जिसके द्वारा पेंशनर घर बैठे मोबाईल द्वारा अपना जीवन प्रमाण पत्र डिजिटली प्रस्तुत कर सकते है । अब इसके इस्तेमाल से जीवन प्रमाणन हेतु उन्हें पूर्व की भांति पेंशन कार्यालय एवं बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इस शिविर में काफी संख्या में रक्षा पेंशनर सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम में रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (वायु सेना) श्री बीर सिंह नेगी, भा.र.ले.से. सहित कार्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

Related posts