दिल्ली सीएम केजरीवाल पहुंचे वडोदरा, जनता को अपने पाले में लेने के लिए किये बड़े-बड़े वादे

देहरादून: गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज  वडोदरा पहुंचे। वडोदरा में केजरीवाल ने जनता को अपने पाले में लेने के लिए कई बड़े वादे किये I वडोदरा में केजरीवाल ने एक सभा को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान केजरीवाल ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कई बड़े वादे किए। केजरीवाल ने कहा कि जैसे दिल्ली में रोजगार दिए वैसे ही गुजरात के हर बेरोजगार युवा को रोजगार देंगे, जब तक रोजगार नहीं मिल जाता तब तक हर महीने 3,000 रुपये बेरोजगारी भत्ता देंगे। 10 लाख सरकारी नौकरियां तैयार करेंगे। पेपर लीक के खिलाफ सख्त कानून बनाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में पिछले हफ्ते 25 लाख परिवारों के बिजली बिल जीरो आए हैं। 1 सितंबर तक 26 लाख और परिवारों के बिल जीरो आएंगे। दिल्ली में कई साल से बिल जीरो आ रहे हैं। गुजरात में भी अगर हमें मौका मिलेगा तो यहां भी बिजली के बिल जीरो आएंगे। साथ ही केजरीवाल ने इस दौरान आदिवासियों के लिए भी कई वादे किए I अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में भाजपा के सर्वे में आप की लोकप्रियता देखी गई है। भाजपा ने लोगों से पूछा कि  मुफ्त शिक्षा,स्वास्थ्य, बिजली मिलनी चाहिए? तो 99 फीसदी लोगों ने कहा कि मुफ्त शिक्षा मिलनी चाहिए। 97 फीसदी ने कहा कि मुफ्त इलाज मिलना चाहिए। 91 फीसदी लोगों ने कहा कि मुफ्त बिजली मिलनी चाहिए। भाजपा शाशन को बताया कुशासन केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस का विलय गुजरात भाजपा में होने जा रहा है। गुजरात का चुनाव आप और भाजपा के बीच होगा। एक तरफ भाजपा के 27 साल का कुशासन तो दूसरी तरफ आप की नई राजनीति है। भाजपा ने दोस्तों के 10 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिए हैं।  इसकी जांच हो- जिनके LOAN माफ हुए हैं उन्होंने भाजपा को कितना चंदा दिया।

Related posts