सीएम धामी ने केंद्र से उत्तराखंड में मौसम का पूर्वानुमान तंत्र स्थापित करने का किया अनुरोध

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा की संवेदनशीलता को देखते हुए केंद्र सरकार से उत्तराखंड में मौसम के पूर्वानुमान व डॉप्लर रडार से युक्त अवस्थापना तंत्र बनाने में सहयोग का अनुरोध किया है।

मुख्यमंत्री ने यह मांग भोपाल में आयोजित मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23वीं बैठक में रखी। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता हुई बैठक में राज्य हित से जुड़े कई मुद्दे उठाए। उन्होंने कहा कि मानसून के दौरान मौसम की सटीक सूचनाओं से हर साल होने वाली जान-माल की हानि को कम किया जा सकता है I

मुख्यमंत्री ने केंद्र के सहयोग से पर्वतीय क्षेत्र में प्राकृतिक जल स्रोतों के पुनर्जीवन के लिए एक विशेष अभियान शुरू करने और राज्यों के मध्य संसाधनों के आवंटन में इको सिस्टम सेवाओं को महत्व देने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि वित्तीय संसाधनों के आवंटन में फ्लोटिंग पॉपुलेशन को भी ध्यान में रखा जाना चाहिए।  

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य अपने वनों, बुग्यालों, ग्लेशियरों का संरक्षण करके राष्ट्र को प्रत्येक वर्ष 95 हजार करोड़ की इको सिस्टम सेवाएं उपलब्ध करा रहा है। भोपाल के ही प्रतिष्ठित भारतीय वन प्रबंधन संस्थान के एक अध्ययन में यह आंकलन किया गया है।  

मुख्यमंत्री ने केंद्र पोषित योजनाओं के निर्धारण में राज्य की दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि वन स्किम फिट ऑल के स्थान पर राज्य के अनुकूल टेलर मेड स्कीम तैयार करने पर ध्यान देना चाहिए। कहा कि इसका लाभ उत्तराखंड राज्य को ही नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र को होगा। रुकी जल विद्युत परियोजनाएं भी शीघ्र शुरू हों।

सीएम धामी कहा कि उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्रों को सड़क, रेलवे व वायु मार्ग से जोड़ना अत्यावश्यक है। ऑल वेदर रोड का विस्तार सीमांत क्षेत्र तक किया जाना चाहिए। राज्य के कुमाऊं मंडल में टनकपुर से बागेश्वर रेलवे लाइन का निर्माण किया जाए। सीमित संसाधनों के कारण उत्तराखंड को रेलवे परियोजनाओं के लागत में 50 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी की शर्त पर छूट दी जाए।  

मोबाइल व इंटरनेट कनेक्टिविटी मंजूरी का अनुरोध

मुख्यमंत्री ने 5942 ग्राम पंचायतों को मोबाइल व इंटरनेट कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए भारत नेट-2 के प्रस्ताव को शीघ्र मंजूरी देने का अनुरोध किया। कैंपा की राशि में कम कटौती का अनुरोध उन्होंने कैम्पा के तहत राष्ट्रीय प्राधिकरण के खाते में रखे जाने वाली 10 प्रतिशत की धनराशि को घटाकर दो प्रतिशत करने का अनुरोध किया। 

साथ ही सीएम ने कहा कि राज्य सरकार समान नागरिक संहिता लागू करने की दिशा में बढ़ रही है। उन्होंने राज्य के विकास में मिल रहे केंद्र सरकार के सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया।

Related posts