एग्जाम में कम मार्क्स मिलने पर गुस्साए छात्रों ने टीचर को पेड़ से बांध कर पिटा

देहरादून: झारखंड के दुमका जिले के एक स्कूल में टीचर ने एग्जाम में छात्रों को कम नंबर दिए| जिस पर छात्रों ने अपनी दबंगई दिखानी शुरू कर दी| कम मार्क्स से गुस्साए छात्रों ने अपने टीचर को पेड़ से बांध कर उनकी पिटाई कर दी| मामला सामने आने के बाद हडकंप मच गयी| शोशल मीडिया पर इसका विडियो काफी वायरल हो रहा हैं|

यह घटना दुमका के हाईस्कूल गोपिकंदर की हैं| 26 अगस्त को 9 क्लास का रिजल्ट आया था जिसमे 11 बच्चे फेल हुए थे| जिस कारण छात्रों ने ग्रुप बनाकर स्कूल टीचर कुमार सुमन और हेडक्लर्क लिपिक सोनेराम और अचिंतो कुमार मल्लिक के पास पहुचे और मार्क्स कम मिले सुब्जक्टो के पेपर दिखने की जिद की | ऐसा करने से मना करने पर छात्र गुस्से में आ गए| उन्होंने तीनो टीचरों को पेड में बांध दिया और उनकी पिटाई कर दी| इन छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज हो गया हैं|

Related posts