मुख्य विकास अधिकारी ने जी-20 सम्मेलन की प्रगति रिपोर्ट को लेकर की समीक्षा बैठक

टिहरी: मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने जी-20 सम्मेलन के अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा किये गये कार्यों की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ वर्चुअल माध्यम से समीक्षा बैठक की। इसके साथ ही उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी संशय का समय के अंतर्गत समाधान कर आपसी समन्वय से आवंटित कार्यों को पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि नोडल अधिकारियों से समन्वय करते हुए प्रतिदिन के कार्यों की दैनिक रिपोर्ट 4 बजे तक भेजना सुनिश्चित करें। निर्माण कार्यों के पूर्व और कार्य पूर्ण होने के बाद के फोटोग्राफ्स कार्यालय अभिलेखों के रूप में रखना सुनिश्चित करें। नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी संबंधित विभागों से समन्वय कर समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं एवं कार्यों को लेकर कल से ही रिपोर्टिंग का कार्य शुरू कर दें।
मुख्य विकास अधिकारी ने क्रमवार लोक निर्माण विभाग, पंचायतराज विभाग, कृषि, लघु सिंचाई, उरेडा, विद्युत, उद्यान, सहकारिता, पशु चिकित्सा, शिक्षा, पर्यटन, सूचना, आरडब्लूडी, आरईएस, बाल विकास, मत्स्य आदि विभागों के अधिकारियों के साथ अद्यावधि तक किये कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षा की I मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी शेष कार्यों को अभिलंब पूर्ण करना सुनिश्चित करें, किसी भी कार्य में ढिलाई न बरते।

साथ ही जिला मजिस्ट्रेट टिहरी गढ़वाल द्वारा जी-20 कार्यक्रम के दृष्टिगत समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं एवं कार्यों को समयान्तर्गत पूर्ण करवाने हेतु कार्य क्षेत्रवार 4 नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं, जो प्रतिदिन किये किए गए कार्याे की प्रगति रिपोर्ट भी उपलब्ध करायेंगे। कार्य क्षेत्रवार नामित किये गये नोडल अधिकारियों में नोडल अधिकारी एनपी सिंह अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि 8 वॉं वृत्त को रानीपोखरी-गुजराडा मोटरमार्ग से चाचा भतीजा होटल मुख्य मोटर मार्ग बैण्ड, नोडल अधिकारी अपूर्वा सिंह उप जिलाधिकारी टिहरी को पीटीसी से चाचा भतीजा होटल मुख्य मोटरमार्ग तक, नोडल अधिकारी देवेन्द्र सिंह नेगी उप जिलाधिकारी नरेन्द्रनगर को नटराज चौक, जानकी पुल, भद्रकाली तक का क्षेत्र एवं वेस्टिन होटल नरेन्द्रनगर एवं नोडल अधिकारी श्रुति वत्स खण्ड विकास अधिकारी नरेन्द्रनगर को ग्राम पंचायत ओणी गांव के सम्पूर्ण क्षेत्र के समस्त कार्याे हेतु नामित किया गया है।

Related posts