राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने ओडिशा हादसे पर जताया शोक

देहरादून: ओडिशा में हुए भीषण रेल दुर्घटना को लेकर उत्‍तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह और सीएम धामी ने दुख व्‍यक्‍त किया। राज्यपाल ने ट्वीट के जरिए अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त कि I उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि उड़ीसा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। मैं वाहेगुरु से पुण्य आत्माओं को शांति प्रदान करने एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। वहीं, मुख्यमंत्री ने दुःख व्यक्त करते हुए लिखा कि यह दुर्घटना अत्यंत हृदय विदारक एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। ईश्वर सभी दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें एवं उनके परिजनों को इस कठिन घड़ी में यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। वहीं मुख्यमंत्री धामी ने चंपावत में अपने विधानसभा चुनाव की जीत के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम और रोड शो निरस्त कर दिए हैं। बता दें कि ओडिशा के बालेश्वर जिले में हुए भीषण ट्रेन दुर्घटना में अबतक 238 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 900 लोग घायल हुए हैं। हादसा इतना भीषण था कि घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और चारों और लाशें बिखरी पड़ी थी।

Related posts