भारी बारिश के दौरान विद्यालय की दीवार ढही

गोपेश्वर: दशोली विकास खंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय छिनका का विद्यालय भवन भूस्खलन की भेंट चढ़ गया। यहां निर्माणाधीन सड़क के मलबे से विद्यालय भवन के कक्षों की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई है, जिससे कक्ष मलबे से भर गए हैं। विद्यालय में 43 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। रात्रि को भारी बारिश के दौरान विद्यालय की दीवार ढह गई, जिससे दो कक्ष पूरी तरह से मलबे से भर गए हैं। विद्यालय भवन को भी भूस्खलन से खतरा बना हुआ है। विद्यालय का बरामदा और एक कक्ष सही हालत में हैं। यहीं कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। प्रधानाध्यापक कुलदीप रावत का कहना है कि विद्यालय भवन की दीवार गिरने की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है। अभिवावक संघ के अध्यक्ष विवेक सती का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा प्राथमिक है। यहां पर निर्माणाधीन सड़क का पानी व मलबा भारी बारिश के कारण बहकर आ रहा है। विद्यालय में हर वक्त खतरा ही खतरा है।

Related posts