सरिता आर्या ने सीएम धामी को आपदा से हुए नुकसान की दी जानकारी

नैनीताल: प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री व नैनीताल विधायक सरिता आर्या ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आपदा से हुए नुकसान के बारे में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लिखित में जानकारी दी। विधायक सरिता आर्या ने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना व मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान की गई स्वरोजगार की अन्य योजनाओं के अंतर्गत टैक्सी बाइक एवं टैक्सी गाडियों का संचालन कर रहे चालकों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। विधायक सरिता आर्या ने कई दशकों से व कई पीढियों से वन भूमि के पास गुजर.बसर कर रहे ग्रामीणों को राहत देने के लिए उचित कार्यवाही करने का निवेदन किया। नैनीताल जिले के फल कास्तकारों को मंडियों में उचित मूल्य नहीं मिलने की समस्या के संबंध में भी विधायक गणों के प्रतिनिधि मंडल ने मजबूती से पैरवी की। विधायक सरिता के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आश्वस्त  किया कि प्रदेश के मूल निवासियों को किसी भी प्रकार से क्षति नहीं होने दी जाएगी। और उच्च न्यायालय  से संबंधित मामलों की विधिक परामर्श के उपरांत उचित एवं जनता के हित में आवश्यक कदम भी उठाए जाएंगे।

Related posts