गाली गलौज के वायरल वीडियो मामले में विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
देहरादून: कॉलेज निदेशक से गाली गलौज के वायरल वीडियो की द्वाराहाट पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने वायरल वीडियो को कब्जे में लेकर जल्द फोरेंसिक जांच के लिए भेजने की तैयारी कर ली है। वहीं वीडियो में गाली गलौज करते दिख रहे विधायक का वॉयस सैंपल भी लिया जाना है।
पूरे मामले के मुताबिक पिछले दिनों द्वाराहाट विधायक मदन बिष्ट पर आरोप है कि उन्होंने कॉलेज निदेशक के घर में घुसकर अभद्रता की। जिसका वीडियो भी वायरल हैI वीडियो में विधायक कॉलेज के प्रबंधक से गाली गलौज की और धमकी देते सुनाई दे रहे हैं । यही नहीं वीडियो में विधायक प्रदेश के कुछ बड़े नेताओं को भी गाली गलौज करते सुनाई दे रहे हैं। जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
डीआईजी कुमाऊं रेंज डॉ. योगेंद्र सिंह रावत का कहना है कि इस मामले में विधायक के खिलाफ गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमे की विवेचना गंभीरता से करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी साक्ष्यों का संकलन किया जा रहा है। सभी वीडियो और ऑडियो को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। कोर्ट की प्रक्रिया के बाद विधायक का वॉयस सैंपल लिया जायेगा।