डीजीपी अभिनव कुमार ने की एनएसए डोभाल से मुलाकात

देहरादून: उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने एनएसए अजित डोभाल से मुलाकात कर राज्य की आंतरिक सुरक्षा की जानकारी दीउत्तराखंड में राष्ट्रीय सुरक्षा और महत्व के अनेक संस्थान हैं। जैसे कि आईएमए आर्डिनेंस फैक्ट्री,सर्वे आफ इंडिया आदि। ऐसे में यह मुलाकात बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है।

नवनियुक्त डीजीपी ने एनएसए को राज्य की आंतरिक सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी दी और उत्तराखंड पुलिस के सामने आने वाली महत्वपूर्ण चुनौतियों पर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। डीजीपी ने एनएसए को बताया कि उत्तराखण्ड राज्य सुरक्षा के लिहाज से देश का एक महत्वपूर्ण राज्य है। जिसकी सीमाएं चीन और नेपाल जैसे मुल्कों के साथ जुड़ी है।

Related posts