बंद मकान में हुई चोरी का खुलासा दो गिरफ्तार, एक फरार

देहरादून। बंद मकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिरों को चोरी किये गये माल सहित गिरफ्तार कर लिया है। मामले में एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है। आरोपियों द्वारा मजदूरी किये जाने की आड़ में इस वारदात को अंजाम दिया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार बीती 28 मार्च को भरत सिंह रावत पुत्र स्व. रणजीत सिंह निवासी पिण्डर वैली एन्कलेव नकरौन्दा द्वारा कोतवाली डोईवाला में तहरीर देकर बताया गया था कि अज्ञात चोरो द्वारा उनके घर से हजारों की नगदी व सोने के जेवरात चोरी कर लिये गये है। मामले में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गयी। चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद बीते रोज एक सूचना के पश्चात उक्त चोरी मेें शामिल दो चोरों को पिण्डर वैली सर्विस रोड हर्रावाला से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से घटना में चोरी की गई लाखों की ज्वैलरी तथा 48 हजार की नगदी बरामद की गई। पूछताछ में उन्होने अपना नाम जावेद पुत्र रिफाकत निवासी ग्राम बेरी जमा पोस्ट बलिया खेडी, सहारनपुर व शाहिद पुत्र जहांगीर निवासी छोटी ईक्कड, थाना पथरी, जिला हरिद्वार बताया। बताया कि नकरौदा क्षेत्र में चल रहे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के कार्य में वह सभी मजदूरी करते है, इस दौरान उनके द्वारा एक घर को चिन्हित करते हुए अपने एक अन्य साथी के साथ उक्त घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। आरोपियों से पूछताछ में घटना में एक अन्य आरोपी के शामिल होने की जानकारी मिली है, जो गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

Related posts