देहरादून। चुनाव प्रचार के दौरान भी कांग्रेस को लगातार राजनीतिक झटके लग रहे है। एक के बाद एक कांग्रेसी दिग्गज भाजपा का दामन थाम रहे है। जिससे कांग्रेसियों में हताशा और निराशा का माहोल है। जिसका प्रतिकूल प्रभाव चुवान प्रचार पर भी पड़ रहा है। उत्तराखंड कांग्रेस की अनुशासन समिति ने पूर्व मंत्री एवं पीसीसी सदस्य दिनेश अग्रवाल और नगर निगम पार्षद राजेश परमार को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि दिनेश अग्रवाल और राजेश परमार लंबे समय से पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं, जिसे पार्टी नेतृत्व ने गंभीरता से लेते हुए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। उन्होंने शनिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। वह लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारक भी थे।जब उनसे भाजपा ज्वाइन करने के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जल्द ही कुछ खबर मिलेगी। बताया जा रहा कि जल्द ही वह कार्यकर्ताओं संग भाजपा ज्वॉइन कर सकते हैं।
Related posts
-
कांग्रेस ने केदारनाथ विधानसभा चुनाव की तैयारियां की तेज,कापड़ी और विरेन्द्र को बनाया पर्यवेक्षक
देहरादून। केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव को लेकर भले ही तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन... -
राहुल को मारने की धमकी के खिलाफ कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन
कांग्रेस ने कराया चार भाजपा नेताओं पर केस दर्ज देहरादून। भाजपा के सांसद व नेताओं द्वारा... -
कॉलेज में तालाबंदी को लेकर एबीवीपी और एनएसयूआई आमने-सामने
ऋषिकेश। श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश में तालाबंदी को लेकर...