ओमनिफाई एजुकेशन कोचिंग संस्थान में कैरियर गाइडेंस सेशन किया गया आयोजित, भारतीय सेना में नवनियुक्त लेफ्टिनेंट राहुल बहुगुणा ने बच्चों को दी कैरियर गाइडेंस

देहरादून : आज नेहरू कॉलोनी, देहरादून स्थित ओमनिफाई एजुकेशन कोचिंग संस्थान में एक कैरियर काउंसलिंग सेशन आयोजित किया गया। इस कैरियर गाइडेंस सेशन में भारतीय सेना में नवनियुक्त लेफ्टिनेंट राहुल बहुगुणा ने शिरकत की। इस दौरान लेफ्टिनेंट राहुल बहुगुणा ने ओमनीफाई एजुकेशन में कोचिंग लेने वाले बच्चों को बताया कि किस तरह से वह भारतीय सेना में अपना करियर बना कर देश को सेवा कर सकते हैं। भारतीय सेना के माध्यम से अपने देश को सर्विस देना एक बहुत ही सम्मान एवम गर्व की बात है। जिस तरह से भारतीय सेना हर मोर्चे पर डट कर देश के दुश्मनों का सामना करती है वैसे ही आने वाली पीढ़ी को भी खूब मेहनत कर के अपने सपनों को पूरा करना चाहिए।

 

वहीं एसo सीo ईo आर o टी o के फैकल्टी मेंबर अखिलेश डोभाल ने भी ओमनीफाई एजुकेशन में पढ़ने वाले बच्चों को बताया कि सफलता का मूल मंत्र है निरंतर प्रयास। चाहे कितनी भी कठिनाइयां जीवन में क्यों न आ जाए लेकिन निरंतर प्रयास और मेहनत के बलबूते हम सफलता हासिल कर सकते हैं।

गौरतलब है कि ओमनीफाई एजुकेशन में शिक्षा का एक ऐसा संस्थान है जहां पर बच्चों को जिस भी क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना हो उसके बारे में उचित मार्गदर्शन और परामर्श दिया जाता है। लेफ्टिनेंट राहुल बहुगुणा को भी ओमनीफाई एजुकेशन द्वारा ही कैरियर गाइडेंस दी गई थी जिसका नतीजा यह है कि उचित गाइडेंस और मेहनत के बलबूते आज राहुल बहुगुणा ने भारतीय सेना में अफसर पद पर रिक्रूट हुए हैं।

राहुल की दादी श्रीमती लक्ष्मी बहुगुणा एवं माता-पिता श्री अजय बहुगुणा एवं श्रीमती मीनाक्षी बहुगुणा, भाई अक्षत बहुगुणा बहन आरात्रिका बहुगुणा की कार्यक्रम में उपस्थिति रही। वह राहुल की सफलता पर काफी भावुक एवं गौरवान्वित नजर आए।

 

ओमनीफाई एजुकेशन की संस्थापक भारती बहुगुणा ने हमेशा से ही क्वालिटी एजुकेशन पर जोर दिया है। वह अपने कोचिंग सेंटर में इस बात के पुष्टि करती हैं कि हर बच्चे को उसके कैरियर को लेकर एक सही मार्गदर्शन मिले और बच्चों की ऊर्जा का सही इस्तेमाल, अच्छी एवम सटीक जानकारी के साथ पढ़ाई में हो।

कार्यक्रम का संचालन संस्थान के निदेशक शशांक बहुगुणा के द्वारा किया गया इस अवसर पर संस्थान के निदेशक राजशेखर सिंह एवं प्रबंधक दीपक नैथानी तथा प्रवक्ता कोमल पैन्यूळी‌ उपस्थित रहे।

Related posts