हरिद्वार। भाजपा के वरिष्ठ नेता उज्जवल पंडित के संयोजन में चाईनीज मांझे पर प्रतिबंध की मांग को लेकर पदाधिकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट जगदीशलाल को ज्ञापन सौंपा। उज्ज्वल पंडित ने कहा कि बसंत पंचमी का पर्व नजदीक आते ही चाईनीज मांझे की बिक्री दुकानों पर की जा रही है। चाईनीज मांझा इंसानों के साथ साथ जानवरों व पक्षियों के लिए भी खतरनाक साबित हो रहा है। कई बार पतंग उड़ाते समय सड़कों पर चाईनीज मांझे की चपेट में वाहन चालक दुर्घटना का शिकार भी हो रहे हैं। चाईनीज मांझा शरीर के अंगों को नुकसान पहुंचाने का काम कर रहा है। प्रतिबंध के बावजूद भी मोटे लालच के चक्कर में व्यवसायी चाईनीज मांझे की बिक्री कर रहे हैं। जनता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। उज्जवल पंडित ने कहा कि दुकानों पर चाईनीज मांझे की बिक्री करने वाले व्यवसायियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। पूर्ण रूप से चाईनीज मांझे की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाए। भाजपा नेता गुलाम साबिर ने कहा कि कुछ दुकानदार गुपचुप तरीके से चाईनीज मांझे की बिक्री कर रहे हैं। मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। बसंत पंचमी नजदीक आते ही चाईनीज मांझे की बिक्री उपनगरी ज्वालापुर के विभिन्न क्षेत्रों में की जा रही है। चाईनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगायी जानी चाहिए। ज्ञापन सौंपने वालों में शाहनवाज सलमानी, नदीम सलमानी, सुहेल सलमानी, जावेद, आसिफ, विशाल चैहान, नरेश कुमार, सचिन कुमार आदि शामिल रहे।
Related posts
-
मोरी ब्लॉक के खरसाड़ी गांव में आयोजित 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 40 युवक व युवतियां ले रहे भाग
उत्तरकाशी : पर्यटन विभाग के तत्वावधान में मोरी ब्लॉक के खरसाड़ी गांव में 10 दिवसीय एडवेंचर... -
31 सीटर बस में 51 यात्री सवार, चालक भी नशे में मिला…
भीषण सड़क हादसों तथा जागरूकता संबंधी तमाम कोशिशों के बाद भी वाहन चालक लापरवाह बने हैं।... -
उद्धव जी, कुबेर जी तथा आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी पांडुकेश्वर मंदिर पहुंची…
चमोली : भू-बैकुंठ बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवम्बर रात्रि को शीतकाल के लिए बंद कर...