आइटीबीपी की टीम ने किया हेलीपैड का निर्माण

चमोली:  जिन ग्रामीणों का संपर्क उत्तराखंड के अंदर से टूट चुका है उन गांव में पहुंचने के लिए सेना की टीमों ने कल ही तैयारी कर ली थी। इसके साथ ही उन्होंने वहां पहुंच कर एक हेलीपैड का निर्माण भी किया।

राहत अभियान के लिए लता गांव में नागरिक प्रशासन द्वारा  एक अस्थायी हेलीपैड स्थापित किया गया है।

प्रभावित ग्रामीणों के बीच वितरित करने के लिए सिविल प्रशासन द्वारा हेली ड्राई राशन पैकेट प्रदान किए गए।
आईटीबीपी के सैनिकों ने कुल 87 नं.जुगाजू, जुगवार गांव में  सूखे राशन के पैकेट  बांटे। ये गांव  हेलीपैड से लगभग 7 किलोमीटर दूर , जो कि लता गांव में है। वही टीम रात 20.30 बजे सुरक्षित रूप से मलारी पहुंची।

इसके अलावा एसडीआरएफ के जवान रात भर सुरंग से मलबा हटाने में लगे रहे।

Related posts