ऋषिकेश। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ऋषिकेश में एक कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के ऋषिकेश स्थित निजी आवास पर पहुंचे, जहां उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने राज्यपाल का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने राज्यपाल को शॉल उड़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष एवं राज्यपाल के बीच प्रदेश के विकास कार्यों से लेकर संबंधित लंबी चर्चा हुई। इस दौरान राज्यपाल ने विधानसभा अध्यक्ष के आवास पर भोजन भी ग्रहण किया।
अवगत करा दें कि महाराष्ट्र के राज्यपाल ऋषिकेश के व्यापार सभा में स्वर्गीय जय दत्त शर्मा की स्मृति पर आयोजित निशुल्क चिकित्सा जांच रक्तदान एवं रक्त जांच शिविर कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ऋषिकेश पहुंचे। विधानसभा अध्यक्ष के आवास पर भोजन करने के उपरांत राज्यपाल ने देहरादून रोड स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं से भेंट की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं का परिचय राज्यपाल से कराया। इस अवसर पर राज्यपाल द्वारा कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया गया। राज्यपाल ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास की अवधारणा को हमें सफल करना होगा इसके लिए हमें एकजुट होकर देश एवं प्रदेश के विकास में कार्य करना होगा। राज्यपाल ने कहा कि आपसी मतभेदों को भुलाकर राजनीति से ऊपर उठकर ही देश एवं प्रदेश का विकास संभव है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राज्यपाल महोदय ने ऋषिकेश के आगमन पर कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों का मनोबल बढ़ाया है। इस अवसर पर बीजेपी की प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल, मेयर अनिता मंमगाई, मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, मंडल अध्यक्ष अरविंद चैधरी, गणेश रावत, कपिल गुप्ता, इंद्र कुमार गोदवानी, शिव कुमार गौतम, वीरेंद्र रमोला, विपिन पंत, सुंदरी कंडवाल, संजय शास्त्री, देवेंद्र दत्त सकलानी, राम बहादुर क्षेत्री, राम रतन रतूड़ी, रवि जैन, आरती गॉड, सरोज डिमरी, अनीता तिवारी, रजनी बिष्ट, सीमा रानी, कविता साह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।