हरिद्वार। वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार के अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग के संयोजन में दिव्यांग प्रियांशी को व्हील चेयर प्रदान की गयी। इस दौरान संरक्षक शिवराज गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, नरेश रानी गर्ग भी शामिल रही। इस अवसर पर वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार के अध्यक्ष डा.विशाल गर्ग ने कहा कि दिव्यांग बच्चे भी समाज का अभिन्न हिस्सा होते हैं। दिव्यांगों की देखरेख में सभी को अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए। दिव्यांग प्रत्येक क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों का विशेष रूप से ध्यान रखने की आवश्यकता है। उन्होंने परिवारों से भी आह्वान करते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चों के लालन पालन में विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए। दिव्यांग बच्चों के साथ मधुर व्यवहार अपनाकर समाज की मुख्यधारा में सम्मिलित कराने के लिए सभी को सहयोगात्मक रवैया अपनाना चाहिए। विशाल गर्ग ने कहा कि वैश्य बंधु समाज सामाजिक गतिविधियों में अपनी हिस्सेदारी निभाता चला आ रहा है। निम्न स्तर का जीवन यापन कर रहे परिवारों के उत्थान में भी लगातार सहयोग किया जा रहा है। संरक्षक शिवराज गुप्ता, हिमांशु गुप्ता व नरेश रानी गर्ग ने कहा कि वैश्य बंधु समाज सामाजिक सरोकारों से जुड़ी संस्था है। दिव्यांग बच्चों से स्नेह करें। सांस्कृतिक, धार्मिक व खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति को दर्ज कराने में सभी को मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। प्रियांशी को व्हीलचेयर भेंटकर वैश्य बंधु समाज ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन किया है। अध्यक्ष विशाल गर्ग के नेतृत्व में संस्था लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय योगदान कर रही है। इस दौरान विमल जैन, राजीव गुप्ता, एसपी अग्रवाल, अनुज गर्ग, डा.सुधीर अग्रवाल ने भी व्हीलचेयर भेंट करने पर संस्था की प्रशंसा की।
Related posts
-
मोरी ब्लॉक के खरसाड़ी गांव में आयोजित 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 40 युवक व युवतियां ले रहे भाग
उत्तरकाशी : पर्यटन विभाग के तत्वावधान में मोरी ब्लॉक के खरसाड़ी गांव में 10 दिवसीय एडवेंचर... -
31 सीटर बस में 51 यात्री सवार, चालक भी नशे में मिला…
भीषण सड़क हादसों तथा जागरूकता संबंधी तमाम कोशिशों के बाद भी वाहन चालक लापरवाह बने हैं।... -
उद्धव जी, कुबेर जी तथा आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी पांडुकेश्वर मंदिर पहुंची…
चमोली : भू-बैकुंठ बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवम्बर रात्रि को शीतकाल के लिए बंद कर...