देहरादून : प्रदेश में होने वाले पांचवे विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस एक बार फिर सत्ता में आने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। पार्टी प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर मुखर है। मतदाताओं को अपनी तरफ करने क लिए कांग्रेस ने कई लुभाने वाले वायदों की भरमार लगा दी है।
कांग्रेस जानती है कि प्रदेश की जनता ने पिछले चुनाव में भाजपा पर भरोसा किया। प्रचंड बहुमत दिया, लेकिन जनता से किए गए वायदे पूरे नहीं किए। 100 दिन में लोकायुक्त बनाने का वायदा पांच साल बीतने पर भी पूरा नहीं कर पाए। यही वजह है कि कांग्रेस भाजपा को टक्कर देने में पूरी तरफ सफल दिखाई दे रही है । कांग्रेस का चुनाव अभियान भाजपा को बहुत पीछे छोड़ चुका है। चार धाम, चार काम में पहला वार महंगाई पर किया है। बेरोजगारी दूर करने, अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने का वायदा प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा। सरकार में आने पर केंद्र सरकार से आग्रह करेंगे कि उत्तराखंड पूरे विश्व के पर्यावरण को बचाने में अहम भूमिका निभाता है, लिहाजा रसोई गैस के दाम कम किए जाएं। केंद्र ने हठधर्मी रवैया अपनाया तो कांग्रेस रसोई गैस सिलिंडर के दाम को 500 रुपये के भीतर सीमित रखेगी। सरकारी रिक्त पदों को भरेंगे, राज्य में उद्योगों में 70 प्रतिशत स्थानीय व्यक्तियों को रोजगार देने की व्यवस्था पर सख्ती से अमल करेंगे। कांग्रेस का नारा मतदाताओं के दिल में उतर चुका है।