उतराखंड में 65.10 प्रतिशत हुआ मतदान, ये रहा सभी जिलों का मतदान प्रतिशत

देहरादून : उत्तराखंड में पांचवी विधानसभा के लिए सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ । राज्य चुनाव आयोग के अनुसार उत्तराखंड में मतदान 65.10 प्रतिशत हुआ। बता दे कि वर्ष 2017 में राज्य में 65.56 प्रतिशत मतदान हुआ था। परन्तु अभी पोस्टल वोट को इनमे जोड़ा नहीं गया है यदि इन वोटो को भी शामिल किया जाए तो प्रतिशत में बढोतरी हो सकती है I

प्रदेश की अधिकांश सीटों पर भाजपा और कांग्रेस में सीधी टक्कर होती दिखाई दे रही है तो कुछ सीटों पर निर्दलीय, आम आदमी पार्टी, बसपा के उम्मीदवार कड़ी चुनौती दे रहे हैं। लेकिन 10 मार्च को चुनावी परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा कि कौन सी पार्टी सत्ता की कुर्सी हासिल करने में सफल होगी I
सभी जिलों का मतदान प्रतिशत

जनपद मतदान प्रतिशतअल्मोड़ा 50.65 बागेश्वर 57.83 चमोली 59.28 चंपावत 56.97 देहरादून 52.93 हरिद्वार  67.58 नैनीताल 63.12 पौड़ी गढ़वाल 51.93 पिथौरागढ़ 57.49 रुद्रप्रयाग 60.36 टिहरी गढ़वाल 52.66 ऊधम सिंह नगर 65.13 उत्तरकाशी 65.55 कुल 59.37

Related posts