देहरादून :वर्ड विजन संस्थान की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को मजबूत बनाने के उद्देश्य से पौड़ी विकास खण्ड के पैडुल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पौड़ी के विधायक राजकुमार पोरी व ब्लाक प्रमुख दीपक खुगशाल ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। राजकुमार पोरी ने कहा कि वर्ड विजन संस्थान की ओर से गरीब व जरूरतमंद व्यक्ति को मजबूत बनाने के लिए जो प्रयास किये जा रहे है, वह सराहनीय है और बहुत लोगो को इससे आजीविका को मजबूत बनाने में सहायता भी मिल रही है। वही वर्ड विजन संस्थान ने बताया उनका मुख्य उद्देश्य है कि जो व्यक्ति आर्थिक रूप से मजबूत है उसे स्वरोजगार से जोड़ा जाय जिसके लिये संस्था की ओर से गरीब परिवारों को कृषि बागवानी, पशुपालन आदि क्षेत्रों में सहायता की जा रही है ताकि वह लोग इन संस्था की मदद से रोजगार की शुरुआत कर अपनी आजीविका को बढ़ा सकें। संस्था के मैनेजर मिस्टर राजू ने कहा कि संस्था का उद्देश्य है कि हर गरीब के बच्चे को अच्छी शिक्षा मिल सके व उनका भरण सही तरीके से हो सके। आज पैडुल में आयोजित कार्यक्रम में पौड़ी और पाबौ विकास खण्ड की 147 महिलाओं को सिलाई मशीन व 105 लोगों को फूड वास्केट भी दिए गए ।
Related posts
-
मोरी ब्लॉक के खरसाड़ी गांव में आयोजित 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 40 युवक व युवतियां ले रहे भाग
उत्तरकाशी : पर्यटन विभाग के तत्वावधान में मोरी ब्लॉक के खरसाड़ी गांव में 10 दिवसीय एडवेंचर... -
31 सीटर बस में 51 यात्री सवार, चालक भी नशे में मिला…
भीषण सड़क हादसों तथा जागरूकता संबंधी तमाम कोशिशों के बाद भी वाहन चालक लापरवाह बने हैं।... -
उद्धव जी, कुबेर जी तथा आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी पांडुकेश्वर मंदिर पहुंची…
चमोली : भू-बैकुंठ बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवम्बर रात्रि को शीतकाल के लिए बंद कर...