एआरटीओ ने टैक्सी बाइकरों के साथ की बैठक

नैनीताल: बुधवार सुबह पुलिस क्षेत्राधिकारी विभा दीक्षित और एआरटीओ रश्मि भट्ट ने शहर में संचालित टैक्सी बाइकरों के साथ गांधी चैक तल्लीताल में बैठक की I इस दौरान उन्होंने उच्च न्यायालय द्वारा निर्देशित गाइडलाइन के बारे में टैक्सी बाइकरों को जानकारी दी। मार्च माह में सैकड़ों टैक्सी स्कूटी बाइक शहर में आई हैं लेकिन अभी तक बाइक एजेंसी द्वारा उनको न तो नंबर प्लेट और ना ही परमिट आरसी उपलब्ध कराई गई है, जिस पर एआरटीओ रश्मि भट्ट ने बताया की नंबर प्लेट एजेंसी द्वारा दी जाएगी और परमिट आरसी आरटीओ ऑफिस में ही उपलब्ध होगी I साथ ही नियमों की जानकारी देते हुए पालन करने की अपील कीI टैक्सी बाइकरों का कहना था कि नंबर प्लेट 9रू00 पर हमारे द्वारा जो रजिस्ट्रेशन नंबर दिया गया है उसे गाड़ी पर लगाया जा रहा है जिस पर पुलिस चालान कर रही है दोनों अधिकारियों से निवेदन करते हुए टैक्सी बाईकरो ने कहा कि नए परमिट आरसी , नंबर प्लेट आने के लिए 1 महीने का समय दिया जाए I पुलिस से सहयोग की अपील की गई I इस मौके पर टैक्सी ट्रैवल एसोसिएशन के पदाधिकारी सदस्य टैक्सी मोटरसाइकिल चालक स्वामी मौजूद थे।

Related posts