हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा महिलाओं को पति की संपत्ति में सहखातेदार का अधिकार दिए जाने पर महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री अनु कक्कड़ के नेतृत्व में एवं भाजपा जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान के सानिध्य में एक धन्यवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने पटाखे चला एवं मिष्ठान बांटकर माननीय मुख्यमंत्री का धन्यवाद प्रकट किया। अनु कक्कड़ ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक कानूनी अधिकार है जो भारतीय जनता पार्टी ने महिलाओं को दिया है। इस कानून के आने से महिला सशक्त हुई है। इस कानून के आने से पत्नी को पति की पैतृक संपत्ति में बराबर का अधिकार मिलेगा, जिसके चलते वह अपने रोजगार को आगे बढ़ाने के लिए उस संपत्ति को मॉर्गेज करके बैंक से लोन ले सकेगी एवं अपने रोजगार को और अधिक आगे बढ़ा पाएगी। यदि किसी महिला का तलाक हो जाता है एवं वह दूसरा विवाह नहीं करती है, तब उस महिला को भी इस संपत्ति मे हक मिलेगा एवं वह अपना भरण-पोषण कर सकती है। निसंतान महिला को भी पति के देहांत हो जाने के बाद संपत्ति में अधिकार मिलेगा, जिसके चलते वह अपना जीवन यापन कर सकती है। केंद्र की भाजपा सरकार एवं प्रदेश की सरकार के द्वारा निरंतर महिलाओं के हित में बहुत सारे निर्णय लिए जा रहे हैं। जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार ने लगातार मातृशक्ति को सम्मान दिया है एवं उन्हें आर्थिक मजबूती देने के लिए बहुत सी विकास योजनाओं को लागू किया है। अतः हम सभी प्रदेश सरकार प्रदेश नेतृत्व का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद करते हैं। सभी बहनों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर पटाखे चलाकर ढोल नगाड़े बजाकर माननीय मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वरिष्ठ नेत्री मंजू शर्मा, प्रीति गुप्ता, पूनम चौहान, रंजना चतुर्वेदी, अश्वनी चौहान, रूबी बेगम, सरिता सिंह, सुषमा चौहान, स्नेहा, संगीता गिरी, अनिता वर्मा, जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा, संजय वर्मा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Related posts
-
कोचीन शिपयार्ड में 10वीं पास के लिए वैकेंसी, आवेदन शुरू, जानिए डिटेल्स…
मिनिस्ट्री ऑफ पोर्ट्स शिपिंग एंड वाटरवेज के कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में स्काफोल्डर (Scaffolder), सेमी स्किल्ड रीगर... -
लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने देहरादून स्थित एक निजी स्कूल के वार्षिकोत्सव में की शिरकत
देहरादून : लोक सभा के अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने रविवार को देहरादून के प्रेमनगर नंदा... -
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जन संपर्क कर आशा नौटियाल के पक्ष में मतदान की अपील की…
रुद्रप्रयाग, 17 नवम्बर: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव प्रचार के निमित...