गोली लगने से मौत मामले में कमांडो का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा
देहरादून: प्रदेश के मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात कमांडो की गोली लगने से मौत मामले में पुलिस ने शुक्रवार की सुबह ही पोस्टमार्टम करवाकर शव उनके स्वजनों को सौंप दिया है। मृतक के परिजन शव लेकर पैतृक गांव अगरोडा पौड़ी गढ़वाल के लिए रवाना हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि मृतक प्रमोद रावत के स्वजन गुरुवार रात को ही देहरादून पहुंच गए थे। शुक्रवार सुबह उन्होंने पुलिस से जल्द पोस्टमार्टम करवाने के लिए कहा ताकि वह समय से शव गांव ले जाकर अंतिम संस्कार करवा सकें।
सुबह नौ बजे पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू हुई और तमाम औपचारिकताओं के बाद 10 बजे शव स्वजनों को सौंप दिया गया। इसके बाद स्वजन शव लेकर गांव रवाना हो गए। दूसरी ओर मामले की जांच एसपी सिटी को सौंपी गई है। पता लगाया जा रहा है कि प्रमोद रावत ने खुद को गोली मारी या दुर्घटना के कारण यह हादसा हुआ।