देवस्थानम बोर्ड पर इसी माह होगा निर्णय: सीएम धामी

देहरादून: लगातार तीर्थ पुरोहितों समेत हक हकूक धारियों के विरोध के चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवस्थानम बोर्ड को लेकर कहा है कि इस मामले पर सरकार इसी माह अपना निर्णय लेगी।

सीएम धामी ने कहा कि अगले कुछ दिनों में कमेटी की दूसरी रिपोर्ट मिलते ही सरकार फैसला कर देगी। बताया कि मनोहर कांत ध्यानी की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी ने पहली रिपोर्ट दे दी है, उसका अध्ययन कर लिया गया है। दूसरी रिपोर्ट अगले कुछ दिनों में कमेटी सरकार को सौंप देगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सबकी भावनाओं के अनुरूप ही देवस्थानम बोर्ड पर कोई सटीक निर्णय लेगी। कुछ लोगों का कहना था कि बोर्ड बनाए जाने से पहले उन्हें सुना नहीं गया था। इसलिए सरकार ने एक कमेटी बनाई जो सभी पक्षों को सुन रही है। सभी लोग बोर्ड को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं। कमेटी भी सभी की भावनाओं के अनुरूप काम कर रही है।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद थे।

Related posts