पूजा सामग्री स्टोर में भड़की आग, तीन मंजिला दुकान जलकर खाक
पूर्णागिरि मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष ने की मुआवजे की मांग
टनकपुर: शुक्रवार सुबह मां पूर्णागिरि धाम के निकट पूजा सामग्री की दुकान पर अचानक आग धधक गई। इस अग्किाण्ड में रमेश तिवारी की तीन मंजिला दुकान जल गई। लकड़ी, तखत, बल्ली, टिनशेड से बनी दुकान में पूजा सामग्री बेचने केअलावा रेस्टोरेंट चलता था। निचले तल में नारियल का गोदाम था। सभी आग की भेंट चढ़ गया। फिल्हाल अग्किांड में हुए नुकसान का आंकलन नही हो पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे काली मंदिर के पास रमेश तिवारी की दुकान पर अचानक आग भड़क गई। इससे रमेश तिवारी की दुकान नंबर 23 व 24 जल गई। बाद में रसोई गैस सिलिंडर में आग लगने से आग और तेज हो गई। आग की लपटें देखकर हड़कंप मच गया।
स्थानीय दुकानदारों और पुलिस कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। खतरे की संभावना को देखते हुए एक घंटे तक पूर्णागिरि धाम आने वाले श्रद्धालुओं को ककराली गेट से आगे यथा स्थान रोक दिया गया। वहीं, पूर्णागिरि मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष भुवन पांडेय ने दुकानदार को मुआवजा देने की मांग की है।