यमनोत्री धाम में हृदय गति रूकने से अब तक चार की मौत

देहरादून: सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद इस साल भी चारधाम यात्रा के दौरान हृदय गति रूकने से यात्रियों की मौत का सिलसिला जारी है। बीते रोज भी आगरा निवासी एक तीर्थयात्री की हृदय गति रूकने से मौत हो गयी। कपाट खुलने से लेकर अभी तक यमुनोत्री धाम में हृदय गति से मरने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या चार हो चुकी है। जबकि, दो यात्रियों की मौत अलग कारणों से हुई है। बताया जा रहा है कि केदारनाथ व यमुनोत्री धाम में आक्सीजन की कमी है। जिस वजह से इन दोनों धामों मे यात्रा करने के लिए यात्रियों को काफी एतिहात बरतने की जरूरत होती है। किन्तु सभी मैडिकल सलाह पर लोगों की आस्था भारी पड़ती हमेशा की तरह इस साल भी नजर आ रही है। जिस वजह से इस तरह के मामले सामने आ रहे है। इससे पहले दूसरी ओर यात्रियों को लेकर बदरीनाथ धाम पहुंचे एक टैक्सी ड्राइवर की हृदयगति रुकने से मौत हो गई थी।

Related posts