देहरादून : चारधाम यात्रा को लेकर कई बैठकें आयोजित की गईं हैं I इस सिलसिले में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे यात्रा को सुगम और आसान बनाने के लिए कोई कमी कसर नहीं छोड़ें। कहा कि देश और विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि यात्रा रूट पर मार्ग अवरुद्ध होने पर वैकल्पिक रूट तलाशा जा रहा है। यात्रा रूट पर रहने की सुविधा, पेयजल सहित अन्य सुविधाओं को सुदृढ़ किया गया है। सीएम ने कहा कि चारधाम पर तीन मीटिंग्स हो चुकीं है, जिसमें सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे।अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि सभी कार्य समयपूर्व पूरे कर लिए जाएं ताकि तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशान न हो।
Related posts
-
स्वास्थ्य सचिव डॉ० आर० राजेश कुमार स्वास्थ्य इकाइयों का निरीक्षण करते हुए पैदल मार्ग से पहुंचे केदारनाथ
विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का हुआ आगाज़ इस बार चारधाम में स्वास्थ्य सेवाओं का मजबूत नेटवर्क... -
केदारनाथ रोपवे को मिली मंजूरी, आठ घंटे का सफर 30 मिनट में होगा पूरा
देहरादून: राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की बैठक में प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ रोपवे को मंजूरी मिल... -
फूलों की घाटी में महकने लगी खुशबू ,एक जून से पर्यटकों के लिए खोल दी जाएगी घाटी
देहरादून : उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में स्थित फूलों की घाटी 87.50 किमी वर्ग क्षेत्र में...