हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार ने कोविड 19 महामारी के दृष्टिगत निकट भविष्य में कोविड वैक्सीनेशन के सम्बंध में क्रियान्वयन तथा प्रगति हेतु जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में ली। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री विनीत तोमर सहित सभी उपजिलाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने उपजिलाधिकारी स्तर पर टीकाकरण की नियमित विस्तृत माॅनिटरिंग किये जाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन की प्रगति को प्राप्त डोज के हिसाब से बनाये रखने तथा निर्धारित तिथि को टीकाकरण न करवा पाने वाले कार्मिक को अनुपस्थिति के स्पष्ट कारण अंकित करने तथा उसका टीकाकरण होने तक फाॅलोअप करने को कहा। उन्होंने बढ़ती संख्या के अनुसार सेशन साइटों को बढाकर अधिक संख्या में स्वास्थ्य कर्मी व फ्रंट लाइन वर्कर का टीकाकरण करने के दिशा-निदेश दिये साथ ही साइटों को बढ़ाकर विभागवार टीकाकरण की प्रकिया अपनाने को कहा। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के दौरान सामने आने वाले सामान्य और गम्भीर लक्ष्णों की दशा में अपनाये जाने वाले उपायों को लगातार प्रचारित किये जाने वाला संदेश निरंतर चलाया जाये सभी को जानकारी दी जाये किस सामने आने वाले लक्ष्ण सामान्य है।
उन्होने सभी विभागों के कार्मिकों का डाटा शीघ्र ही कार्यालयध्यक्षेां से प्राप्त कर अपलोड करने को कहा। कोई भी फ्रंट लाइन वर्कर टीकाकरण से नहीं छूटना चाहिए।