देशभर में हुआ मंकी पॉक्स अलर्ट जारी, चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील कुमार शर्मा ने दी जानकारी

देहरादून: दुनिया भर में मंकी पॉक्स के बढते संक्रमण को देखते हुए, भारतीय सरकार चोकंया हो गयी हैं| गौतमबुद्धनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील कुमार शर्मा ने शासन दुवारा मंकी पॉक्स को लेकर अलर्ट जारी करने की जानकारी दी है।

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच कई देशों में मंकी पाक्स का खतरा पैदा हो गया है। ऐसे में गौतमबुद्धनगर के स्वास्थ्य विभाग की ओर से यूएसए, यूरोप, आस्ट्रेलिया और कनाडा से आने वाले लोगों को ट्रेस करने की रणनीति बनाई जा रही है। संदिग्ध मरीज मिलने पर उसे आइसोलेट कर सैंपल को पुणे की लैब में भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मरीज या फिर स्वस्थ व्यक्ति को रिलीज किया जाएगा। 

चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि शासन ने मंकी पॉक्स को लेकर अलर्ट जारी किया है। हालांकि अभी तक इस संक्रमण का कोई मरीज ट्रेस नहीं हुआ है। बावजूद इसके जैसे ही शासन से निर्देश प्राप्त होंगे वैसे ही स्क्रीनिंग की जाने लगेगी। इसके लिए स्थानीय स्तर पर पूरी तैयारी है।

Related posts