भारत के साथ हमारा संबंध बहुत महत्वपूर्ण है: प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज

देहरादून: टोक्यो में द्विपक्षीय बैठक के दौरान आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने कहा कि भारत के साथ हमारा संबंध बहुत महत्वपूर्ण है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलना एक बड़ा सम्मान था।

रूस-यूक्रेन जंग और कोविड-19 के बीच भारत, अमेरिका, जापान और आस्ट्रेलिया के राष्ट्रप्रमुखों की आज मंगलवार को टोक्यो में मुलाकात हुई। टोक्यो में क्वाड लीडर्स समिट की बैठक को आयोजित किया गया। इस बैठक में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने हिस्सा लिया। इस दौरान क्वाड लीडर्स समिट की बैठक में रूस-यूक्रेन जंग समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गयी। सभी देशों के राष्ट्रप्रमुखों ने अपनी-अपनी बात रखी।

इस दौरान प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने भारत और आस्ट्रेलिया के संबंध के बारे में कहा कि भारत के साथ हमारा संबंध बहुत महत्वपूर्ण है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलना एक बड़ा सम्मान था।

Related posts