अप्रैल, मई व जून में रोस्टरवार तहसील दिवस का होगा आयोजन: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित

रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनमानस को उपलब्ध कराने के लिए अप्रैल, मई एवं जून 2023 में रोस्टरवार तहसील दिवस का आयोजन की जाने की बात कही हैं।

बता दें यह अयोजन रुद्रप्रयाग में 4 अप्रैल को किया जायेगा| वहीं जखोली में 18 अप्रैल को मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की अध्यक्षता में किया जयेगा| 02 मई को तहसील बसुकेदार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तथा तहसील ऊखीमठ में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 16 मई को तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में 6 जून को तहसील रुद्रप्रयाग तथा 20 जून को अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील जखोली में तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने उक्त आयोजित होने वाले तहसील दिवसों के लिए संबंधित अधिकारियों को सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Related posts