देहरादून: SDRF उत्तराखंड पुलिस के प्रयास से एक व्यक्ति की जान बच गई। दरअसल आज जनपद रुद्रप्रयाग की सोनप्रयाग कोतवाली से सूचना प्राप्त हुई कि सोनप्रयाग पावर हाउस के पास गाजियाबाद निवासी एक व्यक्ति घोड़े से साइड लगने के कारण नदी में गिर गया था। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कोतवाली सोनप्रयाग से संपर्क किया गया और घटना की गंभीरता को देखते हुए निरीक्षक श्री कर्ण सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम को रवाना किया गया।
टीम मौके पर पहुंचते ही तेजी से बचाव कार्य में जुट गई। घटनास्थल पर देखा गया कि व्यक्ति घायल अवस्था में नदी किनारे फंसा हुआ था। बिना समय गवाए, SDRF टीम ने पूरी सावधानी और कुशलता से उस व्यक्ति को बाहर निकाला। घायल को सुरक्षित निकालने के बाद उसे स्ट्रेचर के माध्यम से लाया गया और तुरंत अस्पताल भेजा गया।
इस पूरे घटनाक्रम में रेस्क्यू टीम की तत्परता और समर्पण ने एक जीवन बचाने में अहम भूमिका निभाई।