श्रीलंका के नए राष्ट्रपति का हुआ फैसला, रानिल विक्रमसिंघे ने 134 मतों से जीत की हासिल
देहरादून: सियासी और आर्थिक संकट के बीच श्रीलंका के नए राष्ट्रपति का फैसला हो गया है। बुधवार को हुए चुनाव में रानिल विक्रमसिंघे ने जीत हासिल कर ली है। खास बात है कि देश के नागरिक पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के अलावा विक्रमसिंघे के नाम का भी विरोध कर रहे थे।
चुनाव जीतने के बाद उन्होंने ने देश की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि देश बहुत मुश्किल स्थिति में है, हमारे सामने कई बड़ी चुनौतियां हैं।
बता दें, आधिकारिक आंकड़ों के हिसाब से विक्रमसिंघे ने 134 मतों से जीत हासिल की है। अल्हाप्पेरुमा ने 82 मतों के साथ दूसरे नंबर पर रहे। जबकि, दिसानायके को केवल तीन वोट मिले। इससे पहले राष्ट्रपति पद की रेस में प्रमुख विपक्षी नेता सजित प्रेमदासा का नाम भी चर्चा में आ रहा था, लेकिन उन्होंने खुद ही उम्मीदवार के तौर पर चुनाव से दूरी बनाने का ऐलान कर दिया था।