ट्रांसपोर्टरों की हड़तालः दो हजार ट्रकों के पहिए जाम

हल्द्वानी: देवभूमि ट्रक आनर्स वेलफेयर महासंघ के आह्वान पर कुमाऊं मंडल में मंगलवार से ट्रांसपोर्टरों ने हड़ताल शुरू कर दी है। इसके तहत दो हजार से अधिक ट्रकों के पहिए जाम हो गये हैं।

इससे कुमाऊं भर में आपूर्ति व्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। ट्रांसपोर्टर चालान का अधिकार केवल आरटीओ व टीआई को ही दिये जाने जैसी मांगों को लेकर आंदोलित हैं। उनका कहना है कि पूर्व में शासन-प्रशासन को मांगों से अवगत कराया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

ट्रांसपोर्टरों ने कहा कि हड़ताल में जरूरी सेवाएं शामिल नहीं हैं।  इधर ट्रांसपोर्ट कारोबारी हरजीत चड्ढा ने बताया कि  ट्रांसपोर्टर अपनी जायज मांगों को लेकर रानीबाग में एकत्र हुए।

Related posts