महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के खिलाफ उक्रांद देगा 27 मई को धरना

देहरादून: उत्तराखंड क्रांति दल लगातार बढ़ रही बेरोजगारी, महंगाई समेत भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदेश में लोकायुक्त की मांग को लेकर आगामी 27 मई को गाँधी पार्क में एक दिवसीय धरने के माध्यम से राजयपाल को ज्ञापन देगा |


उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय महामंत्री सुनील ध्यानी ने एक प्रेस नोट जारी कर यह जानकारी देते हुए सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार महंगाई व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में असफल हो गयी हैI उन्होंने आयुर्वेद में घोटाले, सहकारिता बैंक में भर्ती घोटाला, ऊर्जा निगम, पिटकुल मे अनियमितायें, ट्रांसफार्मर खरीद जैसे घोटालों के लिए सरकार को ज़िम्मेदार बताया है|

ध्यानी ने आगे कहा है कि एक तरफ राज्य का युवा रोजगार पाने के लिए सड़को पर है, तो दूसरी तरफ सरकार बाहरी लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए नए आयाम का सर्जन करती है | कहा भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार से पहले इनके घोषणा पत्र मे लोकायुक्त को 100 दिन में लागू करना सफ़ेद हाथी साबित हुआI

उन्होंने आरोप लगाया है कि पूर्व सरकार से लेकर वर्तमान सरकार माफियाओं को संरक्षण दे रही है, वही सरकारी विभागों मे हो रहे घोटालों मे मंत्री तक अपने चहेतो को लाभ दे रहे हैं | ध्यानी ने सवाल उठाते हुए खा है कि क्या सहकारी बेंकों मे हो रहे भर्ती घोटाले सहकारी मंत्री धन सिंह रावत के संज्ञान व संरक्षण मे हो रहे हैं, जो पूर्व सरकार मे भी सहकारिता मंत्री थे? कहा उक्रांद, सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ मुखर होकर लड़ाई लड़ेगा|

Related posts