देहरादून। रविवार सुबह तेज तर्रार छवि के पीसीएस अफसर हरक सिंह रावत का निधन हो गया है। प्रदेश की राजधानी देहरादून के निरंजनपुर स्थित अपने आवास में हरक सिंह ने अंतिम सांस ली। मूल रूप से चमोली जिले के रहने वाले हरक सिंह रावत ने उत्तराखंड में विभिन्न जिलों में काम किया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपर सचिव हरक सिंह रावत के निधन पर गहरा शोक जताया है। हरक सिंह रावत ने पिछले कई सालों तक गढ़वाल मंडल में अपर आयुक्त के तौर पर भी जिम्मेदारी संभाली। हरक सिंह रावत पिछले लंबे समय से कैंसर की बीमारी से ग्रसित थे। पिछले कई सालों से उनका दिल्ली और मुंबई में भी इलाज चला था। पिछले दिनों पीसीएस संगठन की बैठक के दौरान भी वो यहां पहुंचे थे और तमाम पीसीएस अफसर से उन्होंने मुलाकात की थी। हालांकि, बीमार होने के बाद से ही वो इधर-उधर जाने और चलने फिरने में परेशानी महसूस कर रहे थे। हरक सिंह रावत ने देहरादून में भी नगर निगम में बतौर सीनियर अफसर काम किया था। इसके अलावा पौड़ी समेत दूसरे कई जिलों में भी उनकी तैनाती रही। हरक सिंह रावत के निधन के बाद नौकरशाहो में भी शोक की लहर है।
Related posts
-
मोरी ब्लॉक के खरसाड़ी गांव में आयोजित 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में 40 युवक व युवतियां ले रहे भाग
उत्तरकाशी : पर्यटन विभाग के तत्वावधान में मोरी ब्लॉक के खरसाड़ी गांव में 10 दिवसीय एडवेंचर... -
31 सीटर बस में 51 यात्री सवार, चालक भी नशे में मिला…
भीषण सड़क हादसों तथा जागरूकता संबंधी तमाम कोशिशों के बाद भी वाहन चालक लापरवाह बने हैं।... -
उद्धव जी, कुबेर जी तथा आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी पांडुकेश्वर मंदिर पहुंची…
चमोली : भू-बैकुंठ बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवम्बर रात्रि को शीतकाल के लिए बंद कर...