प्रदेश के बांधों में निवेश को तैयार हैं अन्य देश: महाराज
-बांध सुरक्षा पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का अंतिम दिन
देहरादून/जयपुर: केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय का जल संसाधन नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग के जयपुर राजस्थान में बांध सुरक्षा पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के अंतिम दिन शुक्रवार को प्रदेश के सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने न्यू साउथ वेल्स ऑस्ट्रेलिया के डैम सेफ्टी इंचार्ज, डेनिश के राजदूत और फ्रेंच राजदूत के प्रतिनिधि से अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की।
सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि बातचीत के दौरान सभी ने उत्तराखंड के बांधों में निवेश करने की बात कही है। ज्ञात हो कि इस दो दिवसीय सम्मेलन में बांधों की सुरक्षा के साथ-साथ जल प्रबंधन और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी चर्चा हो रही है।