चमोली। उत्तराखण्ड में भारी बारिश आपदाओं को न्यौता दे रही है। गौचर कमेडा भूस्खलन वाले क्षेत्र पर एक वाहन हाईवे के बीचों बीच फंस गया। इससे हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी करें लग गईं। ये कार कर्णप्रयाग से ऋषिकेश की ओर जा रही थी। इसी दौरान अचानक पहाड़ी से भूस्खलन हुआ और बड़े-बड़े बोल्डर गिरने लगे। बोल्डर गिरते देख जब तक कार सवार लोग कुछ समझ पाते वो बोल्डरों के बीच फंस चुके थे। इस दौरान कार सवारों की सांस हलक में अटकी रही। राहत की बात ये रही कि कार सवार सही सलामत हैं। इसके बाद से ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे इस जगह पर बंद है। भूस्खलन वाले स्थान पर लगातार पत्थर गिर रहे हैं। कुछ वाहन स्वामी मनमाने तरीके से जबरदस्ती वाहनों की आवाजाही करवा रहे हैं। इससे बड़ा हादसा होने का भी खतरा बना हुआ है। जगह-जगह भूस्खलन से मलवा हाईवे पर गिर रहा है। ऐसे में आवाजाही करनी जान जोखिम में डालने के बराबर है।
Related posts
-
31 सीटर बस में 51 यात्री सवार, चालक भी नशे में मिला…
भीषण सड़क हादसों तथा जागरूकता संबंधी तमाम कोशिशों के बाद भी वाहन चालक लापरवाह बने हैं।... -
उद्धव जी, कुबेर जी तथा आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी पांडुकेश्वर मंदिर पहुंची…
चमोली : भू-बैकुंठ बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवम्बर रात्रि को शीतकाल के लिए बंद कर... -
डीएम का सख्त एक्शन, कंपनियों को हटाया, 47 वार्डो में कूड़ा उठान के लिए निविदा आमंत्रित…
देहरादून: शहर में कूड़ा उठान की लचर व्यवस्था पर प्रदर्शन में सुधार के लिए दी गई...