रानीखेत: मां प्रकृति फाउंडेशन की निरंतर चल रही देशव्यापी मुहीम के चलते रानीखेत में कुमांऊ रेजिमेंटल सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर एस के यादव (VSM) ने अपने सैन्य अफसरों संग फलदार पौधा रोपण कियाI प्रदेश में लगातार धधक रहे जंगलों के चलते फाउंडेशन ने यह मुहीम पूरे देश में चलाने का बीड़ा उठाया हैIगौरतलब है कि जहां एक तरफ सैन्य कार्रवाही के तहत जंगलों में लगी आग को बुझाने में सेना लगी है वहीं दूसरी ओर कुमांऊ रेजिमेंटल सेंटर के ब्रिगेडियर यादव ने अपने सैन्य अफसरों के साथ पौधा रोपण कर यह सन्देश दिया कि जंगल की आग की भरपाई अधिक से अधिक पौधा रोपण कर की जा सकती हैIउन्होंने कहा कि यह आवश्यक नहीं है कि सेना सेना में रहकर ही देशभक्ति की जा सकती हैI आप समाज और प्रकृति बचाव के साथ शुद्ध पर्यावरण बनाने के लिए पौधा रोपण कर अपनी देशभक्ति को साबित कर सकते हैंIइस दौरान मां प्रकृति फाउंडेशन के संयोजक दिलीप शर्मा व आदेश शर्मा भी मौजूद रहेI
Related posts
-
31 सीटर बस में 51 यात्री सवार, चालक भी नशे में मिला…
भीषण सड़क हादसों तथा जागरूकता संबंधी तमाम कोशिशों के बाद भी वाहन चालक लापरवाह बने हैं।... -
उद्धव जी, कुबेर जी तथा आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी पांडुकेश्वर मंदिर पहुंची…
चमोली : भू-बैकुंठ बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवम्बर रात्रि को शीतकाल के लिए बंद कर... -
डीएम का सख्त एक्शन, कंपनियों को हटाया, 47 वार्डो में कूड़ा उठान के लिए निविदा आमंत्रित…
देहरादून: शहर में कूड़ा उठान की लचर व्यवस्था पर प्रदर्शन में सुधार के लिए दी गई...