ज़िला  प्रशासन वा पुलिस प्रशासन ने किया मॉल रोड का निरीक्षण

 

रिपोर्ट-धर्मेंद्र सिंह

 

मसूरी देहरादून

जिलाधिकारी डा आर राजेश कुमार और एसएसपी जन्मे जय खंडूरी ने आज मसूरी में माल रोड का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देशित किया कि माल रोड पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जिला अधिकारी ने कहा कि मसूरी में यातायात व्यवस्था के साथ ही पर्यटकों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है उन्होंने कहा कि आज मसूरी भ्रमण का मुख्य उद्देश्य यहां की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना है जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना गाइड लाइन के पालन हेतु मसूरी शहर की मॉल रोड में भ्रमण के दौरान बिना मास्क लगाने वाले पर्यटकों का चालान किया गया साथ ही उन्होंने पर्यटक से अपील की कि माल रोड पर बिना मास्क के ना घूमें और कोरोना गाइडलाइन का पालन करें उन्होंने शहर के दुकानदारों से भी आवान किया कि वह मास्क लगाएं और दुकान में आने वाले पर्यटकों को भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस प्रशासन को कोरोना गाइडलाइन के पालन के लिए कहा गया है साथ ही पालन ना करने वालों के खिलाफ उचित कार्यवाही के लिए भी कहा गया है जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य सचिव द्वारा भी उन्हें निर्देशित किया गया है कि मसूरी सहित सभी पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों को कोरोना का इलाज के पालन के लिए प्रेरित करें
इस दौरान जिलाधिकारी ने बिना मा

स्क के माल रोड पर घूम रहे पर्यटक को को उठक बैठक भी करवाई

अतिक्रमण और अवैध निर्माण के बारे में जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन लगातार अतिक्रमण और अवैध निर्माण के साथ ही अवैध खनन पर भी कार्रवाई करने के लिए लगातार काम कर रही है उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण पर जिला प्रशासन सख्त रुख अख्तियार किए हुए हैं
एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि मसूरी में जाम की बड़ी समस्या है जिसको लेकर एक नीति तैयार की जा रही है और ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जा रहा है जहां पर जाम की समस्या बनी रहती है एसएसपी ने कहा कि ऐसे स्थानों को भी चिन्हित किया जा रहा है जहां पर एक बार के यातायात की व्यवस्था की जानी है उन्होंने कहा कि मसूरी में अतिरिक्त पुलिस की व्यवस्था की जाती है ताकि यहां की व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा सके शनिवार और रविवार को मसूरी में सीमित संख्या में ही पर्यटक आ सके उसके लिए भी रजिस्ट्रेशन के तहत ही पर्यटकों को मसूरी जाने की अनुमति दी जा रही है

माल रोड पर निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी ने उप जिला चिकित्सालय मसूरी का निरीक्षण किया व वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया उन्होंने डॉक्टरों को निर्देशित किया कि वह तीसरी लहर के लिए तैयार रहें और व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखें इस दौरान उन्होंने उप जिला चिकित्सालय में स्टाफ के संबंध में भी जानकारी ली

Related posts